MP में आज 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ, बीजेपी के 16, सिंधिया समर्थक 9, कांग्रेस छोड़कर आए अन्य 3 पूर्व विधायक बनेंगे मंत्री | 28 ministers can take oath in MP today

MP में आज 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ, बीजेपी के 16, सिंधिया समर्थक 9, कांग्रेस छोड़कर आए अन्य 3 पूर्व विधायक बनेंगे मंत्री

MP में आज 28 मंत्री ले सकते हैं शपथ, बीजेपी के 16, सिंधिया समर्थक 9, कांग्रेस छोड़कर आए अन्य 3 पूर्व विधायक बनेंगे मंत्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: July 2, 2020 3:04 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। सुबह 11 बजे नए मंत्रियों की शपथ होगी। 28 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं।  बीजेपी के 16, सिंधिया समर्थक 9 तथा कांग्रेस छोड़कर आए अन्य 3 पूर्व विधायक बनेंगे मंत्री। शिवराज कैबिनेट में नए चेहरों को ज्यादा मौका
दिया जा रहा है। शिवराज कैबिनेट में अब कुल 33 मंत्री होंगे, 1 पद खाली रहेंगे.. वहीं 5 मंत्री पहले से हैं।

पढ़ें- उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने चीनी पत्रकार को दिया मुंहतोड़ जवाब, टिक टॉक बैन कर…

बीजेपी की ओर से पुराने चेहरों में भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और संजय पाठक का मंत्री बना तय माना जा रहा है, जबकि सिंधिया समर्थकों में इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया और बिसाहूलाल सिंह का मंत्री बनना तय है।

पढ़ें- भाजपा विधायक और पत्नी ने दी कोरोना को मात, दोनों की रिपोर्ट आई निगे…

इन्हें शपथ के लिए सीएम हाउस से फोन भी जा चुके है। सिंधिया समर्थक एंदल सिंह कंषाना, हरदीप सिंह डंग , राजयवर्धन दत्तीगांव और रणवीर जाटव का नाम भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है। इसके अलावा बीजेपी कोटे से शिवराज की टीम में करीब 13 नए चेहरों को मौका मिल सकता है।

पढ़ें- मंथन से अमृत ही निकलता है, लेकिन विष शिव ही पीते हैं, शिवराज का बया…

इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला को सीएम हाउस से फोन गया है। इसके अलावा गिरीश गौतम, रामखिलावन पटेल, चैतन्य काश्यप, मोहन यादव, विष्णु खत्री, रामकिशोर कांवरे, उषा ठाकुर, प्रेमसिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, हरीशंकर खटीक, अशोक रोहाणी और नंदिनी मरावी का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है। रामेश्वर शर्मा भी दौड़ में है। वहीं गोपाल भार्गव के नाम पर अंतिम मंथन जारी है.. बताया जा रहा है कि उन्हें विधानसभा स्पीकर के लिए प्रस्ताव दिया गया है। अगर वो ये प्रस्ताव नहीं स्वीकारते है तो उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.. इधर बीजेपी के 5 सीनियर विधायकों और पूर्व मंत्रियों को निराशा हाथ लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक गौरीशंकर बिसेन, रामपाल सिंह, राजेन्द्र शुक्ल, विजय शाह और पारस जैन को इस बार शिवराज की टीम में मौका नहीं मिलेगा।

पढ़ें- प्रदेश में आज 268 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 260 मरीज हुए ठीक, सभी जि…

मंत्रिमंडल सदस्यों के फाइनल नामों को लेकर बुधवार देर रात तक सीएम हाउस में गहमागहमी का माहौल रहा। सीएम हाउस में सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुदधे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ संगठन महामंत्री सुहास भगत मौजूद रहे। एक तरफ मंत्री बनने वाले विधायकों को सीएम हाउस से फोन लगाकर सूचना दी गई तो दूसरी ओर मंत्री बनाने में आ रही अटकलों की जानकारी देने के लिए कुछ विधायकों को सीएम हाउस भी बुलाया गया।

पढ़ें- बड़ा फैसला: जिले में कल से दो दिनों तक लागू रहेगा कर्फ्यू, 31 जुलाई…

खबर है कि विधायकों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें मुलाकात के लिए सीएम हाउस बुलाया गया था। पूर्व मंत्रियों के रवाना होने के बाद सीएम शिवराज सिंह, विनय सहस्त्रबुदधे, वीडी शर्मा और सुहास भगत की लंबे समय तक बैठक चलती रही। बैठक में डेमेज कंट्रोल करने की रणनीति भी तैयार की गई। सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मुलाकात करने सीएम हाउस पहुंचे। हालांकि सिंधिया कोर्ट से प्रद्युम्न सिंह तोमर का मंत्री बनना पहले ही तय किया जा चुका है।

 
Flowers