बड़ी राहत: राजधानी के कोविड 19 अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 कोरोना संक्रमित, मेडिकल स्टाफ ने बजाई ताली, बरसाए फूल | 28 corona Positive patient recover in Bhopal Madhya Pradesh today

बड़ी राहत: राजधानी के कोविड 19 अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 कोरोना संक्रमित, मेडिकल स्टाफ ने बजाई ताली, बरसाए फूल

बड़ी राहत: राजधानी के कोविड 19 अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे 28 कोरोना संक्रमित, मेडिकल स्टाफ ने बजाई ताली, बरसाए फूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: April 18, 2020 1:01 pm IST

भोपाल: पूरे देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि भोपाल स्थित कोविड 19 अस्पताल से 28 कोरोना संक्रमित मरीजों को निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही भोपाल में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। बता दें कि अब तक भोपाल के 197 मरीजों में से 31 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Read More: कोटा में फंसे छत्तीसगढ़ के बच्चे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने CM गहलोत से की बात, कहा- चिंता की कोई बात नहीं

मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के चिरायु मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड 19 अस्पताल के तौर पर डेवलप किया गया है। यहां कोरोना संक्रमितों का इलाज लगातार जारी है। आज यहां से 28 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के दौरान मेडिकल स्टाफ ने ताली बजाकर और पानी की बौछार के साथ उन्हें रवाना किया।

Read More: नई साइकिल खरीदकर चार दिन में तय किया 500 किमी का सफर, गांव पहुंचे युवकों को किया गया क्वारंटाइन

बता दें कि मध्यप्रेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक यहां 1196 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 69 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: कोरोना से संक्रमित इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की मौत, खेल जगत में शोक की लहर

 
Flowers