कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से 270 चिकित्सकों की मौत, आईएमए का दावा | 270 doctors killed in second wave of global epidemic covid-19 : ima .

कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से 270 चिकित्सकों की मौत, आईएमए का दावा

कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से 270 चिकित्सकों की मौत, आईएमए का दावा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: May 18, 2021 6:56 am IST

नई दिल्ली, 18 मई (भाषा) भारतीय चिकित्सक संघ (आईएमए) ने मंगलवार को बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में संक्रमण से 270 चिकित्सकों की मौत हुई है।

पढ़ें- शिक्षक संघ का दावा, पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान 1621 कर्मियों की हुई मौत, मुआवजे की मांग

इस सूची में आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. केके अग्रवाल का नाम भी शामिल है, जिनकी संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई थी।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस से चौथी मौत, कुछ दिन पहले …

आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक 78 चिकित्सकों की मौत बिहार में हुई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37, दिल्ली में 29 और आंध्र प्रदेश में 22 चिकित्सकों की मौत हुई। आईएमए कोविड-19 पंजीकरण के अनुसार, वैश्विक महामारी की पहली लहर में 748 चिकित्सकों की मौत संक्रमण से हुई थी।

पढ़ें- न मुझे कोरोना है, न ईश्वर मुझे संक्रमित करेगा… गौ…

आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जेए जयालाल ने कहा, ‘‘ पिछले साल, भारत में कोविड-19 से 748 चिकित्सकों की मौत हुई थी और मौजूदा लहर में इतनी कम अवधि में हमने 270 चिकित्सक खो दिए हैं।’’

पढ़ें- 7th Pay Commission: इन पदों पर 67,700 रुपए प्रति मा…

उन्होंने कहा,‘‘ वैश्विक महामारी की दूसरी लहर सभी के लिए बेहद घातक साबित हो रही है, खासकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए, जो अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं।’’

 

 
Flowers