आरंग-रायपुर हाईवे पर स्थित सरकारी बी.पी. पेट्रोल पंप रसनी के पास कड़ी कार से 3 अज्ञात लोगों ने 27 हजार नगद सहित ढाई लाख के जेवरात चोरी कर लिए। घटना 10 मई की सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के जिला पालघर के नालासोपारा में रहने वाला फ्रूट व्यवसायी कंचन अधिकारी अपने परिवार के साथ शेवरोलेट कार से 9 अप्रैल की शाम 5 बजे देवघर झारखंड जाने निकले थे।
ये भी पढ़ें –प्रियंका गांधी पहुंची मध्यप्रदेश, महाकालेश्वर में सीएम कमलनाथ संग की पूजा-अर्चना
10 मई की सुबह 3:30 बजे वे रसनी पहुंचे, जहां सफर की थकावट को शांत करने रोड के ऊपर स्थित बी.पी. पेट्रोल पंप की पार्किंग में कार खड़ी कर दिए जिसमें महिलाएं और बच्चे बैठे हुए थे। जबकि पुरुष बाहर आराम करने लगे। बताया जा रहा है कि हवा आने के लिए कार की खिड़कियाँ खुली रखी गईं थीं . इस बीच सभी को नींद आ गई। 1 घंटे बाद कंचन अधिकारी की पत्नी और मौसी चिल्लाने लगीं, हल्ला सुनकर जब कंचन अधिकारी कार के पास पहुंचे तो उनकी पत्नी ने बताया कि कोई कार में रखा बैग और गले से सोने की चैन खींचकर ले गया है।
ये भी पढ़ें –सरदार ब्रिज पर चलती कार में लगी आग, पुलिस जांच में जुटी
यह सुनकर सभी ने आसपास तलाश किया, पार्किंग की बाउंड्री के उस पार बैग तो मिला, लेकिन उसमें रखे 27 हजार नगद और सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। जेवरातों की कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है। वही आसपास इकट्ठा हुए लोगों ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों जैसे कपड़े पहने 3 लोगों को पेट्रोल पंप के पीछे जाते देखे हैं। चूँकि घटना से कंचन अधिकारी का परिवार बुरी तरह डर गया था, इसलिए उन्होंने सभी को पहले महाराष्ट्र छोड़ा फिर 11 मई को आरंग थाना पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 269/19 के तहत अज्ञात चोरों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में संदिग्ध चोर दिखाई दे रहे हैं तथा जिनकी तस्वीरें धुंधली दिख रही है। फुटेज आरंग पुलिस द्वारा हासिल कर लिए गए हैं, लेकिन फिलहाल फुटेज को पुलिस द्वारा गोपनीय रखा जा रहा है। पुलिस द्वारा जांच में इस कदर गोपनीयता बरती जा रही है कि फुटेज तो दूर मामले की जानकारी भी नहीं दी जा रही है।