राजधानी में फिर मिले पीलिया के 26 नए मरीज, निगम का अधिकारी भी आया चपेट में, 642 हुई मरीजों की संख्या | 26 new jaundice patients found in the capital, corporation official also caught, 642 patients died

राजधानी में फिर मिले पीलिया के 26 नए मरीज, निगम का अधिकारी भी आया चपेट में, 642 हुई मरीजों की संख्या

राजधानी में फिर मिले पीलिया के 26 नए मरीज, निगम का अधिकारी भी आया चपेट में, 642 हुई मरीजों की संख्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 1, 2020/2:54 pm IST

रायपुर। राजधानी में पीलिया का प्रलय बदस्तूर जारी है, रायपुर नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे पानी में गंदगी के कारण शहर में पीलिया ​का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। शहर में फिर से पीलिया के नए 26 मरीज मिले हैं। इनके साथ ही शहर में पीलिया पीड़ितों की संख्या 642 तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में फिर मिले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज, प्रदेश में बढ़कर 7 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

इस बीच नगर निगम जोन 4 का अधिकारी भी पीलिया की चपेट में आ चुका है, वहीं रायपुर में अब तक 2 महिलाओं की पीलिया से मौत हो चुकी है। हालाकि नगर निगम का कहना है कि पीलिया के कारणों का पता लगाने के​ लिए निगम की टीम लगी हुई है। लेकिन इस बीच पीलिया बेकाबू होते जा रहा है।

ये भी पढ़ें: ग्रीन जोन में शराब और पान की दुकानों को खोलने की मि…