नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देश में आज से लॉक डाउन 3.0 लागू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी मेडिकल बुलेथ्टन के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर भारत में 2553 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 42533 हो गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटे में 1074 लोगों को रिकवर किया गया है और स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। ज्ञात हो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। भारत में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 29453 हैं।
Read More: UPSC: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, लॉकडाउन के खत्म होने के बाद घोषित होगी नई तिथि
इस दौरान गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अंतर राज्य कार्गो के आवामगन कोई समस्या नहीं आए, गृह मंत्रालय के कंट्रोल रूम नंबर 1930 और NHAI हेल्पलाइन नंबर 1033 का उपयोग ड्राइवरों / ट्रांसपोर्टरों द्वारा लॉकडाउन से संबंधित किसी भी शिकायत को दर्ज करने के लिए किया जा सकता है।
#WATCH Health Ministry briefing on COVID19 situation (4th May) https://t.co/QaYwUQ5DaY
— ANI (@ANI) May 4, 2020