इस यूनिवर्सिटी के 3670 छात्र हुए थे फेल, दोबारा रिजल्ट आया तो 2500 स्टूडेंट हो गए पास | 2500 students pass in this university's reissue results

इस यूनिवर्सिटी के 3670 छात्र हुए थे फेल, दोबारा रिजल्ट आया तो 2500 स्टूडेंट हो गए पास

इस यूनिवर्सिटी के 3670 छात्र हुए थे फेल, दोबारा रिजल्ट आया तो 2500 स्टूडेंट हो गए पास

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: October 20, 2020 7:05 am IST

रायपुर। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के 3670 फेल छात्रों में से 2500 छात्र दोबारा रिजल्ट जारी करने में पास हो गए हैं। लिपकीय त्रुटि बताकर अब इन छात्रों को पास कर दिया गया है। कॉलेजों के आंतरिक मूल्यांकन में कम नंबर देने के कारण पहले इन छात्रों को फेल कर दिया गया था।

पढ़ें- रेलवे के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, आगे रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी

दरअसल अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ने नियमित के प्रमोटेड 50 हज़ार 389 छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था। प्रमोशन में 46 हज़ार 708 छात्र पास हुए थे। वहीं 3670 छात्र फेल और सप्लीमेंट्री आ गए थे। कॉलेजों के शिक्षकों ने इन छात्रों को आंतरिक परीक्षा में कम नंबर दिया था। वहीं कई छात्र आंतरिक परीक्षा में अनुपस्थित बताए गए थे।

पढ़ें- 15 मिनट में चीनियों को 1962 में ही भगा देते तो आज क…

रिजल्ट जारी होने के बाद इसे लेकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसमें भंवर सिंह पोर्ते कॉलेज के सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत छात्र फेल हुए थे। छात्रों की नाराजगी और शिकायत को देखते हुए प्रबंधन ने दोबारा आंतरिक परीक्षा का नंबर मंगा कर रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए थे, जिसपर दोबारा सप्लीमेंट्री और फेल छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है।

पढ़ें- जल्द लागू होगा CAA, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-…

इसमें 3670 में से 2500 छात्र पास हो गए हैं। जिन छात्रों का रिजल्ट अभी जारी नहीं हुआ है उनका कॉलेजों ने नंबर नहीं भेजा है। वहीं जिन कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी को नंबर भेजा है, उसमें ये बताया गया है कि छात्रों के नंबर भरने में त्रुटि हुई थी।

 
Flowers