भोपाल। प्रदेश के 250 थाना प्रभारी जल्द ही कार्यवाहक डीएसपी बनेंगे। गृह विभाग इसे लेकर आज नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। वहीं प्रदेश में डीएसपी के शेष 183 पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाएंगे। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि राज्य सरकार से अनुमोदन के बाद इनकी पोस्टिंग होगी।
Read More News:सुलह की पहल…लेकिन जारी है ‘खूनी खेल’! क्या वाकई बस्तर में शांति चाहते हैं नक्सली?
बता दें कि टीआई से कार्यवाहक डीएसपी बने अधिकारियों को अतिरिक्त वेतनमान या भुगतान नहीं मिलेगा और न ही भविष्य में सीनियारिटी का दावा कर सकेंगे। हालांकि कार्यवाहक डीएसपी अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।
Read More News: ‘शिव’राज एक साल! विपक्ष का आरोप- बीजेपी ने एक साल तक नौटंकी कर किया जनता को