जबलपुर: मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, रोजाना अलग-अलग जिलों से सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। इसी बीच प्रदेश की न्यायधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमित ढाई साल की बच्ची की शुक्रवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम की मौत उपचार के दौरान हुई है। इसके साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 34 पहुंच चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर की एक ढाई साल की बच्ची को बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज शाम मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर जिले में पिछले 24 घंटे के भीतर 85 नए मामले सामने आए हैं और 42 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
बता दें कि जिले में अब तक 1749 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, 497 लोगों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।
Read More: IPS अधिकारियों का तबादला आदेश जारी, बदले गए दो जिलों के SP, देखिए पूरी सूची