राजस्थान में आज 25 नए पॉजिटिव केस मिले, राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1101 पहुंची | 25 new positive cases found in Rajasthan today, number of corona infected now reached 1101 in the state

राजस्थान में आज 25 नए पॉजिटिव केस मिले, राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1101 पहुंची

राजस्थान में आज 25 नए पॉजिटिव केस मिले, राज्य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1101 पहुंची

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:28 PM IST
,
Published Date: April 16, 2020 4:32 am IST

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज कोरोना संक्रमित 25 नए मरीज मिले हैं। अजमेर में 1 बीकानेर में 1 झुंझनू में 2, जोधपुर में 10 और टोंक में 11 मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं।

पढ़ें- PIB: इस मास्क के संपर्क में आते ही खत्म हो सकते हैं वायरस, CSMCRI क…

 

इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1101 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।

पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वाले गिरफ्तार, सीएम ने दिए आरोपियों पर NSA लगा…

इससे पहले बुधवार को 71 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें जयपुर में 30, कोटा में 27, जोधपुर में 10 संक्रमित मिले। इसके अलावा दौसा, नागौर, टोंक और झुंझुनू में 1-1 पॉजिटिव मिले थे।

पढ़ें- तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशियों को जेल भेजा गया, वीजा नियमों के ग…

मंगलवार को भी प्रदेश में 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इसमें सबसे ज्यादा 83 जयपुर से हैं। इन 83 में से 67 जयपुर में कोरोना का एपिसेंटर बने रामगंज से जुड़े हुए थे।

पढ़ें- 17 अप्रैल को RBI जारी करेगा 25000 करोड़ रुपये की चौथी TLTRO किश्त

वहीं 14 मामले एमडी रोड और एक खो नागोरियान से है। इसके अलावा जोधपुर के 13, कोटा के 8, झालावाड़ के 2, जैसलमेर और झुंझुनू में एक-एक पॉजिटिव मिला था।

 

 
Flowers