3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन पर था 1-1 लाख का इनाम | 25 Naxalites including 3 prizes surrendered, three were rewarded 1 lakh

3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन पर था 1-1 लाख का इनाम

3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने किया सरेंडर, तीन पर था 1-1 लाख का इनाम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 PM IST
,
Published Date: July 9, 2020 10:43 am IST

दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। नक्सल इलाकों में सुरक्षाबलों का खौफ और सरकार की पुनर्वास नीति का असर दिखने लगा है। 3 इनामी सहित 25 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है।

पढ़ें- आंख में मिर्च डालकर स्कूटी सवार से 70 लाख से ज्यादा की रकम ले उड़े बदमाश, आरोपियों की धरपकड़ के ल…

इनमें तीन नक्सलियों पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित है। सभी नक्सलियों ने कुआकोंडा में एसपी और कलेक्टर के सामने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा को अपनाया है।  

पढ़ें- ‘विकास की चिड़िया’ पता नहीं छत्तीसगढ़ में डेढ़ साल से कहां उड़ रही …

आपको बता दें कि राज्य सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली लगातार सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। इसके साथ ही सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई का भी असर है जो माओवादियों को हथियार डालने पर मजबूर कर दिया है। 

 

 

 
Flowers