मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 246 नए कोरोना पॉजिटिव, अब एक्टिव केस की संख्या 3104, कुल 4444 लोग हुए स्वस्थ | 246 new corona positive in 24 hours in Madhya Pradesh, number of active cases now 3104, total 4444 people become healthy

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 246 नए कोरोना पॉजिटिव, अब एक्टिव केस की संख्या 3104, कुल 4444 लोग हुए स्वस्थ

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 246 नए कोरोना पॉजिटिव, अब एक्टिव केस की संख्या 3104, कुल 4444 लोग हुए स्वस्थ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: May 30, 2020 4:04 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 7891 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 246 नए कोरोना मरीज ​मिलें हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 3104 हैं। वहीं प्रदेश में अब तक 4444 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: MP से राहत भरी खबर, इंदौर से 120 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ , उज्जैन से 111 मरीज स्वस्थ होकर हुए डिस…

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 9 मरीजों ने दम तोड़ा है जिसके बाद प्रदेश में अब तक 343 लोगों की मौत प्रदेश में हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे में 175 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

ये भी पढ़ें: वाणिज्य कर विभाग का कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, मंत्रालय कर्मचार…

हर जिले का ताजा अपडेट इस सूची में आप देख सकते हैं—

 
Flowers