MP में 24 घंटे में 237 नए कोरोना मरीज आए सामने, प्रदेश में अब 3021 एक्टिव केस | 237 new corona patients arrived in 24 hours in MP, now 3021 active cases in the state

MP में 24 घंटे में 237 नए कोरोना मरीज आए सामने, प्रदेश में अब 3021 एक्टिव केस

MP में 24 घंटे में 237 नए कोरोना मरीज आए सामने, प्रदेश में अब 3021 एक्टिव केस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: May 27, 2020 4:22 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 237 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद MP में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7261 हो गई है। वहीं MP में अब तक 3 हजार 927 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान समय में कुल एक्टिव केस 3 हजार 21 है। साथ ही अब तक 313 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में 32वीं बटालियन के 11 जवान हुए संक्रमित, नीमच में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने 

 
Flowers