सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, ​कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से पहुंचे भोपाल | 22 pro-Scindia MLAs joined BJP, arrived in Bhopal amid tight security

सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, ​कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से पहुंचे भोपाल

सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, ​कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से पहुंचे भोपाल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : March 21, 2020/3:42 pm IST

भोपाल। सिंधिया समर्थक 22 पूर्व विधायक राजाभोज एरयपोर्ट भोपाल पहुंच गए हैं। इन विधायकों ने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ले ली है। भोपाल पहुंचने पर सभी विधायकों को विशेष सुरक्षा दी गई है। दिल्ली में इन विधायकों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की है। उसके बाद उन्होने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जेपी नड्डा की उ​पस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी का दावा विधायक शरद कोल से दबाव में लिखवाया इस्तीफा, प्रतिनिधि मंडल ने की राज्यपाल से सदस्य…

दिल्ली में सभी पूर्व विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद भोपाल पहुंचे हैं, इन्हे विशेष विमान से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भोपाल लाया गया है, जो कि अलग अलग 3 फ्लाइटों से आएं हैं।  राजा भोज एयरपोर्ट पर इनके आगमन को लेकर स्पेशल फोर्स के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर श्रम विभाग ने जारी किए निर्देश, को…

बता दें कि ये सभी विधायक बेंगलुरू में बीते 12 दिनों से डेरा डाले हुए थे, कांग्रेस से नाराज होकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी जॉइन कर लिया है। इसके बाद ये सभी विधायक भी बीजेपी जॉइन किया है। इन विधायकों के इस्तीफे के बाद ही मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार का पतन हो गया है।

ये भी पढ़ें: इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए ‘योग प्राण विद्या’ का फ़ेसबुक पर लाइव कार्य…