बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि बिलासपुर सेंट्रल जेल में कोरोना का विस्फोट हुआ है। केंद्रीय जेल में 22 कैदी और 7 प्रहरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, आज सिम्स की एक महिला डॉक्टर भी मिली कोरोना पॉजिटिव पाईं गई हैं। बता दें कि आज बिलासपुर जिले में कुल 72 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 7863 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 5172 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2646 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: बॉलीवुड को एक और बड़ा झटका, मशहूर एक्शन डायरेक्टर का निधन