नहर में बस डूबने से अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू आपरेशन जारी,​ शिवराज कैबिनेट की मीटिंग स्थगित, दो मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना | 22 people killed so far in bus sinking, rescue operation continues, meeting of Shivraj cabinet postponed

नहर में बस डूबने से अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू आपरेशन जारी,​ शिवराज कैबिनेट की मीटिंग स्थगित, दो मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना

नहर में बस डूबने से अब तक 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू आपरेशन जारी,​ शिवराज कैबिनेट की मीटिंग स्थगित, दो मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: February 16, 2021 6:40 am IST

सीधी। सीधी में बड़ी नहर में यात्री बस गिरने से अब तक 22 शव निकाले जा चुक हैं, 7 लोगों को बचाया गया है, बताया जा रहा है कि बस में करीब 60 लोग सवार थे, सीएम शिवराज ने आज आज होने वाले कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं, कैबिनेट मीटिंग, गृह प्रवेशम् कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं, इसके साथ ही घटना स्थल के ​लिए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और मंत्री राम खिलावन पटेल रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: सीधी बस हादसा : अब तक 22 शव बरामद, पूर्व CM कमलनाथ ने की हर संभव मदद करने की मांग, लापता लोगों की तलाश जारी

यह नहर करीब 20 गहरी और 20 फिट चौड़ी है, जिसमें बस पूरी तरह से डूब गई, घटना में मृतक लोगों और बचे हुए लोगों को एंबुलेंस से सीधी रवाना किया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बस हादसे पर दु:ख जताया है। सीएम ने कहा कि वे राहत और बचाव कर्मियों के संपर्क में लगातार हैं, मन पीड़ा से भरा हुआ है ऐसे में कार्यक्रम कराना संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: बस दुर्घटना के चलते सीएम शिवराज ने स्थगित किया गृह …

नहर में बस गिरने से हुई दुर्घटना में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 7 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जानकारी के अनुसार बस में करीब 60 लोग सवार थे, सीएम ने राहत एवं बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए हैं, सीएम ने बाणसागर बांध का पानी रोकने के निर्देश दिए हैं। यह बस सीधी से सतना की ओर जा रही थी, इस बड़ी नहर में काफी तेज पानी बह रहा था, जिसमें अभी कई लोगों के फंसे होने और बह जाने की भी आशंका है, मौके पर क्रेन और राहत सामाग्री पहुंचायी जा रही है।

ये भी पढ़ें: आज से उचित मूल्य की दुकानों से गरीबों को मिलेगा राश…

 
Flowers