रायपुर, छत्तीसगढ़। दिल्ली में प्रियंका गांधी और पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद सीएम भूपेश बघेल राजधानी लौट आए हैं। चार्टड प्लेन में सीएम बघेल और स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव साथ लौटे हैं।
पढ़ें- ‘मामूली आधार पर 11 सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी अपराध’.. एक्शन …
एयरपोर्ट पर मीडिया के सवाल पर सीएम बघेल ने साफ किया है कि 2+2.. 4 ही तो हा चाहे इसे 1 लाख बार पूछ लो.. ये बदलेगा नहीं। सीएम बघेल ने ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले को सीरे से खारिज कर इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। दिल्ली में सीएम बघेल ने प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद पीएल पुनिया से भी मुलाकात की थी।
पढ़ें- ‘मामूली आधार पर 11 सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी अपराध’.. एक्शन
बता दें कि सीएम बघेल ने दिल्ली में मीडिया ने ढाई-ढाई साल सीएम को लेकर सवाल किया था। सीएम बघेल ने इस पर मीडिया को हाईकमान से सवाल करने की बात कही थी ।
पढ़ें- जनसंख्या नीति का ऐलान, बढ़ती जनसंख्या विकास में बाधा.. सीएम योगी बो…
उन्होंने आग कहा कि सीएम बनाने और हटाने का काम हाईकमान करती है, जहां गठबंधन हो वहां इस तरह की बात होती है, छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की 3 चौथाई बहुमत है।
ये भी पढ़ें: New Flights approved in Mp : सिंधिया के मंत्री बनते ही प्रदेश को मिली बड़ी सौगात, एक साथ 8 नई फ्ल…
High Command instructed me to take oath, so I took the oath. When they’ll say someone else will be CM, then it’ll be so. Such agreements happen in coalition govts. Congress has a three-fourth majority in Chhattisgarh: Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel pic.twitter.com/3qqRL2qaIy
— ANI (@ANI) July 11, 2021
पढ़ें- ‘सर, मुझे थप्पड़ मारा गया है.. ये लोग बम भी लाए हैं’ यहां बवाल के ब…
इसके पहले सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली 10 जनपथ में कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है, जाहिर है कि सीएम भूपेश बघेल ने इस बयान से ढाई—ढाई साल वाले किसी भी फॉर्मूले को सिरे से खारिज कर दिया है।