भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल के नीलम पार्क में असिस्टेंट प्रोफेसर्स का प्रदर्शन जारी है। 21 कैंडिडेट भूख हड़ताल पर बैठे हैं। लोक सेवा आयोग में चयन होने के बावजूद नियुक्ति नहीं मिलने से ये अपना विरोध जता रहे हैं। 3109 असिस्टेंट फ्रोफेसर्स का चयन होने के बाद भी इन्हें ज्वॉनिंग नहीं दी गई है।
पढ़ें- राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम, पुलिस महानिदेशक…
15 महीनों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे उम्मीदवारों का सब्र का बांध टूट गया है। 24 नवंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मभूमि महू से पद यात्रा शुरू हुई और शनिवार को भोपाल पहुंची। शनिवार को यात्रा में शामिल लोगों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। रविवार को यात्रा शामिल लोग शहर में प्रवेश कर गए और नीलम पार्क में जम गए। शनिवार को जहां 27 लोगों ने मुंडन भी कराया था, इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं।
पढ़ें- जननी एक्सप्रेस वाहन पलटने से चालक की मौत, मरीज को घर छोड़कर जा रहा ..
उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 9037 में से 4727 पद खाली हैं। इनमें से करीब 3379 पदों पर भर्ती के लिए विभाग की डिमांड पर मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कर लगभग 2719 उम्मीदवारों का चयन किया। यह उम्मीदवार पिछले 15 महीनों से नियुक्ति के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पढ़ें- ये चाऊमीन जहरीला है, नामी रेस्टोरेंट से भारी मात्रा में एसिड जब्त
रायपुर का डांसिंग कॉप
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/4n9MCQZzxGE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>