छत्तीसगढ़ में आज 2048 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत | 2048 new corona infected patients found in Chhattisgarh, 14 patients died during treatment

छत्तीसगढ़ में आज 2048 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत

छत्तीसगढ़ में आज 2048 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 14 मरीजों की उपचार के दौरान मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: November 18, 2020 5:23 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज 2048 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1402 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 14 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 2646 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

Read More: नदी-तालाब के किनारे मना सकेंगे छठ पूजा, विरोध के बाद सीएम हेमंत कुमार ने वापस लिया रोक लगाने का फैसला

आज 2048 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 15 हजार 413 हो गई है। वहीं ​अब तक 1 लाख 93 हजार 997 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 770 हो गई है।

Read More: केंद्रीय मंत्रियों से सीएम की मुलाकात पर ‘सियासत’, भाजपा ने बताया दोहरा चरित्र तो कांग्रेस ने भी किया पलटवार

जिलेवार मरीजों की संख्या

दुर्ग- 132
राजनांदगांव- 142
बालोद- 119
बेमेतरा- 20
कवर्धा- 61
रायपुर- 227
धमतरी- 64
बलौदाबाजार- 94
महासमुंद- 68
गरियाबंद- 16
बिलासपुर- 129
रायगढ़- 219
कोरबा- 200
जांजगीर- 209
मुंगेली- 26
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 09
सरगुजा- 32
कोरिया- 24
सूरजपुर- 34
बलरामपुर- 32
जशपुर- 33
बस्तर- 32
कोंडागांव- 35
दंतेवाड़- 38
सुकमा- 12
कांकेर- 13
नारायणपुर- 06
बीजापुर- 15
अन्य राज्य- 07

 
Flowers