इंदौर: प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की भारी किल्लत हो गई है। मेडिकल स्टोर में रेमडेसिविर दवा मिल नहीं रही। लोग एक मेडिकल से दूसरे मेडिकल में चक्कर लगा रहे हैं। रेमडेसिविर के लिए कोरोना मरीजों के परिजनों की जद्दोजहद के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल आज रेमडेसिविर की बड़ी खेप इंदौर पहुंची है।
मिली जानकारी के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टॉक रविवार देर रात इंदौर पहुंचा। बताया जा रहा है कि पहले 5 हजार और फिर 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप इंदौर पहुंची है। उम्मीद की जा रही है कि रेमडेसिविर की बड़ी खेप आने से इंजेक्शन की किल्लत खत्म होगी। बताया जा रहा है कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज को रेमडेसिविर इंजेक्शन यहीं से भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि कोरोना मरीज लाइफ सेविंग दवा के लिए तरस रहे हैं, कोरोना मरीजों के परिजन परेशान हो रहे हैं। किसी भी मेडिकल दुकान पर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। वहीं, दूसरी ओर रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। एक डोज के 20 हजार तक वसूले जा रहे हैं।
Read More: पूर्व प्राचार्य पर नाबालिग से रेप का आरोप, पिछले चार महीने से पूरी कर रहे थे हवस