देश में 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रा के लिए डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन | 200 special trains started operating in the country Trains will pass through Madhya Pradesh-Chhattisgarh Station must reach one and a half hours before the journey

देश में 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रा के लिए डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन

देश में 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरु, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी ट्रेन, यात्रा के लिए डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा स्टेशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: June 1, 2020 4:36 am IST

नई दिल्ली । देश में एक ओर जहां आज से अनलॉक वन की शुरुआत हो गई है। वहीं रेलवे ने भी 200 विशेष ट्रेनों का परिचालन आज से शुरू कर दिया है। भोपाल में आज से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
भोपाल स्टेशन पर 22 गाड़ियों का हाल्ट तय किया गया है। भोपाल के हबीबगंज स्टेशन में 8 ट्रेनें रुकेंगी। वहीं हबीबगंज स्टेशन से भोपाल एक्सप्रेस और जबलपुर जनशताब्दी का संचालन शुरु होगा। भोपाल मंडल से होकर 48 ट्रेनें गुजरेंगी

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय परिवहन और अंतर जिला आवागमन के लिए लेना होगा

वहीं जबलपुर में भी ट्रेन सेवाएं शुरु हो रही हैं। जबलपुर स्टेशन से दो ट्रेनों का संचालन होगा । भोपाल के लिए जनशताब्दी ट्रेन सुबह 5.30 बजे रवाना हुई है। वहीं गोंडवाना एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। 24 घंटे में जबलपुर स्टेशन से करीब 20 ट्रेनें गुजरेंगी। छत्तीसगढ़ राज्य से भी होकर 3 ट्रेनें गुजरेंगी।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में जसूसी करते पकड़े गए पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारी, 24 घंटे के

इस बारे में रेलवे ने जानकारी दी है कि 30 जून तक के लिए विशेष ट्रेनों में करीब 26 लाख यात्रियों ने बुकिंग करवाई है। वहीं एक जून यानी आज 1 लाख 45 हजार से अधिक लोग ट्रेनों में यात्रा करेंगे.. हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार रेलवे ने यात्रियों के लिए कई अहम निर्देश भी जारी किए हैं। कंफर्म टिकट या RAC टिकट वाले यात्री ही स्टेशन के अंदर जा पाएंगे,और ट्रेन में बैठ पाएंगे। इन सभी यात्रियों को यात्रा से 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा.. सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और सिर्फ उन्हीं यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी, जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- सामने आई कांग्रेस नेता की दबंगई, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लगाया 200 ट्रक से अधिक गिट्टी चोरी का

200 विशेष ट्रेन चलाने के फैसले पर अब झारखंड, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र ने आपत्ति जताई है। इन तीन राज्यों ने कोरोना के बढ़ते खतरे का हवाला देकर अपने-अपने राज्यों में कम ट्रेनों का परिचालन और कम स्टॉप देने की अपील की है। इसे लेकर रेलवे मुख्यालय में लगातार चर्चा हो रही है।