प्रदेश के 2 लाख लोगों से 20 करोड़ की ठगी, 2250 रुपए में साल भर 500 चैनल दिखाने का था वादा, उपभोक्ता परेशान | 20 crores cheated from 2 lakh people of the state, promise to show 500 channels for 2250 rupees a year, consumer upset

प्रदेश के 2 लाख लोगों से 20 करोड़ की ठगी, 2250 रुपए में साल भर 500 चैनल दिखाने का था वादा, उपभोक्ता परेशान

प्रदेश के 2 लाख लोगों से 20 करोड़ की ठगी, 2250 रुपए में साल भर 500 चैनल दिखाने का था वादा, उपभोक्ता परेशान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 PM IST
,
Published Date: February 7, 2020 3:00 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 2250 रुपए में एक साल तक 500 चैनल दिखाने का वादा कर पेंटल टेक्नोलॉजी इंडिपेंडेंट टीवी कंपनी ने लोगों से 20 करोड़ रुपए ठग लिए हैं। इस ठगी के शिकार, प्रदेश के 2 लाख लोगों में अकेले रायपुर के ही 78 हजार उपभोक्ता हैं। शिकायत पर पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वहीं डिस्ट्रीब्यूटर प्रधानमंत्री से शिकायत करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:केबल माफिया ACN नेटवर्क का संचालक संजीव अग्रवाल अब तक फरार, दूसरे राज्यों की पुलिस भी कर रही तलाश

दरअसल पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेंडेंट टीवी कंपनी ने छत्तीसगढ़ के डिस्ट्रीब्यूटर इनावेट इन कॉरपोरेशन से 2 करोड़ रुपए ठग लिए थे। साथ ही लोगों से 1999 रुपए सेट टाप बाक्स और 250 रुपए इंस्टालेशन चार्ज के नाम पर ले लिया। बार-बार शिकायत के बाद जब लोकप्रिय चैनल भी नहीं दिखाए जा रहे थे तो लोगों ने सेट टाप बाक्स वापस करने लगे।

ये भी पढ़ें: शराब दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दब…

इस नतीजा यह हुआ कि उपभोक्ता, डिस्ट्रीब्यूटर और कंपनी के बीच विवाद होने लगा। इस मामले में रायपुर एसएसपी आरिफ शेख का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, दोषियों को सजा दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: अब आदिवासी बोलियों की होगी पढ़ाई, इन तीन बोलियों को स्कूली पाठयक्रम…

 
Flowers