आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 20% बेड आरक्षित, 24 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज | 20% beds reserved for Ayushman card holders

आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 20% बेड आरक्षित, 24 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 20% बेड आरक्षित, 24 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: September 16, 2020 3:55 am IST

भोपाल। कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के बीच अब जिले के 24 अस्पतालों में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। आयुष्मान कार्डधारकों के लिए 20 फीसदी बेड आरक्षित किए गए हैं। वर्तमान में 12 से अधिक अस्पताल में रजिस्टर्ड लोगों का इलाज किया जा रहा है। 24 अस्पतालों में 300 से अधिक ऑक्सीजन बेड उपलब्ध किए गए हैं।   

पढ़ें- कई बॉलीवुड हस्तियों ने मिडिया पर लगाया रिया चक्रवर्…

सरकार से अनुबंधित कोविड अस्पतालों, प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ने से सामान्य और आईसीयू बेड फुल हो रहे हैं। भविष्य में स्थिति और भयानक न हो, इसके लिए सरकार ने इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।

पढ़ें- निजी अस्पताल के ​सफाई कर्मी ने कोरोना संक्रमित युवत…

स्वास्थ्य संचालनालय ने एक आदेश जारी कर प्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत 170 अस्पतालों को कोरोना मरीजों का इलाज करने को कहा है। इसके तहत इन अस्पतालों के 20% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व किए गए हैं। इन 170 अस्पतालों में 59 भोपाल के हैं। यानी जो भी आयुष्मान कार्डधारक संदिग्ध या पॉजिटिव कोरोना मरीज इन अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं, उन्हें अस्पताल भर्ती करने से मना नहीं कर सकेंगे। यदि कोई नॉन आयुष्मान पेशेंट यहां इलाज कराता है तो उसे भुगतान करना होगा।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में 17 से 23 सितंबर तक रह…

प्रदेश के सरकारी कर्मचारी या उनके परिवार के आश्रित सदस्य अगर कोरेाना से संक्रमित होते हैं तो ऐसी दशा में प्रदेश के सभी जिलों के अशासकीय निजी चिकित्सालय में आंतरिक रोगी के रूप में जांच या उपचार कराने पर चिकित्सा व्यय की प्रतिपूति की जाएगी। कर्मचारी फेविपिराविर टेबलेट, रेमडेसिविर इंजेक्शन , टास्लीजुमेब इंजेक्शन आदि के चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति करेगा। सरकारी कर्मचारी कोविड 19 इलाज के चिकित्सा देयक अपने विभाग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन के प्रतिहस्ताक्षर करवाने के बाद कर्मचारी के सबंधित विभाग द्वारा ऐसे चिकित्सा देयकों में नियमानुसार भुगतवान की कार्यवाही की जाएगी।

पढ़ें- प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन पर सुबह 11 बजे 70 देशों में एक साथ होगा पीएम मोदी की डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण

स्वास्थ्य संचालनालय के मुताबिक इन 170 अस्पतालों में अभी कुल 13212 बेड हैं। इनमें से 2642 बेड कोविड संक्रमित व संदिग्ध मरीजों के लिए रहेंगे। आयुष्मान योजना के मरीज के इलाज से इनकार करने पर संबंधित अस्पताल के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

 
Flowers