अनियंत्रित होकर पलटी डायल 100 की गाड़ी, दो सब इंस्पेक्टर, दो आरक्षक सहित 5 घायल | 2 SI, 2 constable injured due to overturn dail 100 vehicle

अनियंत्रित होकर पलटी डायल 100 की गाड़ी, दो सब इंस्पेक्टर, दो आरक्षक सहित 5 घायल

अनियंत्रित होकर पलटी डायल 100 की गाड़ी, दो सब इंस्पेक्टर, दो आरक्षक सहित 5 घायल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: January 20, 2020 2:21 am IST

जबलपुर: जिले के सिहोरा थाना क्षेत्र से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खबर है कि रविवार को गश्त पर निकली डायल 100 की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार दो सब इंस्पेक्टर, दो आक्षक और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।

Read More: मंत्री उमंग सिंघार ने मोदी-शाह से मांगा दादा-परदादा का का दस्तावेज, कहा- जनता से पहले आप दिखाएं 1951 के कागजात

मिल जानकारी के अनुसार रविवार को सिहोरा थाना पुलिस इलाके का गश्त करने निगली थी। इस दौरान उन्हें लखनपुर गांव में दो पक्षों के बीच लड़ाई होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर रवना हुई। लेकिन रास्ते में पहरेवा नाका के पास उनके वाहन के सामने एक गाय आ गई। ाय को बचाते हुए डायल 100 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे से 1 सब इंस्पेक्टर सहित 2 आरक्षक एवं चालक को गंभीर चोटें आई हैं।

‘कश्मीरी हिंदुओं के विस्थापन’ के दिन ‘जश्न-ए-शाहीन’ का आयोजन, शाहीन बाग में विरोध के लिए पहुंचे कश्मीरी पंडितों से हाथापाई