2 लुटेरी दुल्हनों ने गिरोह के साथ 21 वारदातों को दिया अंजाम, लड़कों को प्रेम जाल में फंसाकर कर लेती थी शादी, मौका मिलते ही कर देती जेवरातों पर हाथ साफ | 2 robber brides carried out 21 incidents with the gang used to marry boys by trapping them in love trap As soon as I get a chance, I do clean my hands on the jewelery

2 लुटेरी दुल्हनों ने गिरोह के साथ 21 वारदातों को दिया अंजाम, लड़कों को प्रेम जाल में फंसाकर कर लेती थी शादी, मौका मिलते ही कर देती जेवरातों पर हाथ साफ

2 लुटेरी दुल्हनों ने गिरोह के साथ 21 वारदातों को दिया अंजाम, लड़कों को प्रेम जाल में फंसाकर कर लेती थी शादी, मौका मिलते ही कर देती जेवरातों पर हाथ साफ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: June 23, 2021 6:30 pm IST

पन्ना।   पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने 21 से अधिक चोरी एवं ठगों की वारदात को अंजाम दिया है । इस गिरोह में 2 महिलाएं भी शामिल हैं, जो भोले भाले कुंवारे युवकों को अपना शिकार बनाती थी, शादी का प्रलोभन देकर कुछ दिन उनके साथ रहती थी और फिर जेवरात पैसे लेकर चंपत हो जाती थी ।

 read more: JEE Mains Exam Date 2021 : 17 जुलाई को होगी जेईई की परीक्षा, NEET परीक्षा को लेकर ये है अपडेट

लुटेरी दुल्हन  का ये गिरोह मध्यप्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं । इनके साथ 8 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है जो इस पूरी वारदात में शामिल थे । आरोपियों से तकरीबन 14 लाख का  सामान जब्त किया गया है।

read more: ऑस्ट्रेलियाई जेल से युवक की रिहाई के लिए जयशंकर का हस्तक्षेप चाहते …

दरअसल कुछ दिन पूर्व परषोत्तम पटेरिया नाम के युवक ने पन्ना कोतवाली में एक लिखित रिपोर्ट की थी, टीकमगढ़ निवासी एक महिला ने इसके साथ शादी की और 5 से 6 दिन रहने के बाद सारा सामान जेवरात लेकर रफू चक्कर हो गई, जिस पर  पुलिस ने मुखबिर की सूचना के माध्यम से सूचना इकट्ठी की और अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hdFcmG7YKUw” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers