रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। आज भी छत्तीसगढ़ में 29 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं दूसरी ओर खबर आ रही है कि फ्लाइट से छत्तीसगढ़ आने वाले 2 लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक 2331 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
Read More: मुख्यमंत्री शिवराज बोले- ये कहते हुए शर्म आती है कि क्या राहुल गांधी भारत के नागरिक हैं…
मिली जानकारी के अनुसार दूसरे राज्य से फ्लाइट के माध्यम से छत्तीसगढ़ आने वाले दो यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से एक शख्स 7 जून को इंडिगो 6G 2757 फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर आया था। वहीं दूसरा व्यक्ति 10 जून को विस्तारा विमान UK 797 से रायपुर पहुंचा था। दोनों यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विमान में यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को भी 14 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।
आज इन जिलों से मिले नए मरीज
रायपुर-3
सरगुजा-6
बलरामपुर-9
रायगढ़-5
जांजगीर-6