मजदूरों से भरा पिकअप कुएं में गिरने से 2 की मौत, 6 घायल.. उधर घर के सामने खड़ी 3 कार आग से खाक | 2 killed, 6 injured after falling in a pickup well filled with laborers

मजदूरों से भरा पिकअप कुएं में गिरने से 2 की मौत, 6 घायल.. उधर घर के सामने खड़ी 3 कार आग से खाक

मजदूरों से भरा पिकअप कुएं में गिरने से 2 की मौत, 6 घायल.. उधर घर के सामने खड़ी 3 कार आग से खाक

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 18, 2021 3:33 am IST

तिल्दा, छत्तीसगढ़। तिल्दा में घर के सामने खड़ी तीन कारों को आग हवाले कर दिया गया। विक्षिप्त युवक पर आग लगाने का आरोप है। तीनों कार आग से पूरी तरह जलकर खा हो गई। 

पढ़ें- UPSC की परीक्षा आज, एग्जाम देने जाने से पहले जरुर पढ़ें गाइडलाइंस 

उधर मध्यप्रदेश के बड़वानी में मजदूरों से भरा पिकअप वाहन कुएं में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 घायल हो गए। बताया जा रहा है वाहन महाराष्ट्र के शिरपुर मजदूरों को लेकर आ रहा था। इंद्रपुर गांव के पास हादसा हो गया। 

पढ़ें- चेकिंग के दौरान विवाद, पुलिस पर महिला से मारपीट का आरोप 

घायलों को राजपुर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर मौजूद है।