धार/खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, धार जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, इसके साथ ही यहां अब दो मरीज हो गए हैं। यह मरीज 8 अप्रैल से अस्पताल में भर्ती था, जिसकी जांच में अब इसे पॉजिटिव पाया गया हैं। इस खबर के बाद मरीज के इलाके को सील किया गया है, सिटी मजिस्ट्रेड विरेंद्र कटारे ने इस बात की पुष्टी की है।
ये भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 14 के बाद भी बदले हुए स्वरूप में जारी रहेगा लॉकडाउन, सीएम शिवराज ने की पत्रकारों से चर्चा
वहीं खरगोन जिले में भी दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, यहां 2 में से एक मरीज की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि ईलाज के दौरान इंदौर में दो दिन पूर्व ही इस मरीज की मौत हो चुकी है। अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है। जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरके जोशी ने इस मामले की पुष्टी की है।
ये भी पढ़ें:पंजाब पुलिस टीम पर हमला कर एएसआई का हाथ काटने के आर…
मध्यप्रदेश की बात करें यहां यहां 554 तक हो गई है, वहीं प्रदेश में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें से अकेले इंदौर में ही 33 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं प्रदेश में 60 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: कोरोना से बचाव के लिए उतना कारगर नहीं है हाइड्रोक्स…