कोरबा: कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों चीन सहित दुनिया के कई देशों में दहशत बरकरार है। चीन में अब तक 2,118 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं, 74,576 लोग अभी भी इस वायरस की चपेट में आकर जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि विद्युत विभाग के दो कर्मचारियों को 24 दिन तक काम पर नहीं आने का निर्देश दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को आशंका है कि दोनों कर्मचारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के कोरबा पूर्व संयत्र के दो कर्मचारी बीते दिनों नेपाल घूमने गए थे। लेकिन जब वे वापस लौटे तो कंपनी ने उन्हें काम पर नहीं आने का निर्देश थमा दिया। विभागीय अधिकारियों को शंका है कि दोनों कर्मचारी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
रिपोर्ट निगेटिव आने पर लौटेंगे काम पर
बताया गया कि कर्मचारियों को दिए गए निर्देश में यह भी लिखा गया है कि जिला चिकित्सालय में जाकर जांच करवाएं। जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर ये दो कर्मचारी काम पर लौट सकते हैं।