पन्ना। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक हादसे में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। भीषण गर्मी से परेशान दो किशोर नहाने के लिए सुबह क्षेत्र में स्थित एक जलाशय में गए थे । नहाते- नहाते एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए जब दूसरा बच्चे ने कोशिश की लेकिन दोनों गहरे पानी में गुम हो गए। तालाब में दोनों के आसपास कोई मौजूद नहीं था।
ये भी पढ़ें- जंगल में भीषण जलसंकट, लू के चपेट में आने से एक दर्जन बंदरों की मौत,…
काफी देर तक घर ना लौटने के बाद परिजनों ने जब तलाश की तो उन्हें बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिली। गोताखोरों की मदद से जब तालाब को खंगाला गया तो दोनों बच्चों की लाश तालाब से बरामद हुई। बता दें कि मृतक दोनों बच्चे रानीगंज के रहने वाले थे। दोनों ने तालाब में नहाने की योजना बनाई थी। दोनों घर से नकलकर सीधे तालाब पहुंचे और नहाते- नहाते उन्हें अंदाजा ही नहीं हुआ और वो गहरे पानी में चले गए।
ये भी पढ़ें- ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन मजदूर घायल, गंभीर स्थिति में किया गया …
तालाब किनारे किशोरों के कपड़े पड़े होने पर लोगों का ध्यान उस तरफ गया। परिजन भी बच्चों को खोजते हुए जलाशय के निकट पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चों की मौत से आसपास के इलाके में मातम पससर गया है।