तेहरान, ईरान। अमेरिका के दो फाइटर जेट ने तेहरान से बेरूत जा रहे एक ईरानी विमान हवा में घेर लिया। दोनों अमेरिकी फाइटर जेट ईरानी विमान के 100 मीटर करीब आ गए थे।
पढ़ें- गहलोत का मिडनाइट ड्रामा, शुक्रवार देर रात की कैबिने…
हालांकि ईरानी विमान किसी तरह लेबनान के हवाई-अड्डे पर सुरक्षित उतर गया। तेहरान के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। वहीं अमेरिका के एक अधिकारी ने बाद में बताया कि उनका लड़ाकू विमान ईरानी विमान के पास से निकला जरूर, लेकिन सुरक्षित दूरी बनाकर।
पढ़ें- लॉकडाउन में उड़ान नहीं भरने के कारण बोइंग विमानों क…
ईरानी मीडिया के मुताबिक लड़ाकू विमान ईरानी एयर बस ‘ए310’ के 100 मीटर के दायरे में आ गए थे। इसके बाद पायलट ने तुरंत ही विमान को नीचे कर उससे टकराने से बचाया। वहीं अमेरिकी नौसेना के कप्तान एवं सेंट्रल कमान के प्रवक्ता बिल अर्बन ने कहा कि यूएस एफ-15 लड़ाकू विमान ने करीब 1000 मीटर की दूरी से ‘महान एयर’ के यात्री विमान का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, ”अल-तनफ गढ़ में संगठन बल के सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दृश्य निरीक्षण किया गया।”
पढ़ें- राजस्थान में षड्यंत्र कर सरकार गिराना चाहती है भाजपा, 8 करोड़ लोगों का अपमान- राहुल गांधी
लेबनान हवाई-अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि ‘महान एयर’ का विमान संख्या 1152 गुरुवार शाम तय समय पर ही बेरूत में उतरा। नाम उजागर ना करने की शर्त पर अधिकारी ने बिना विस्तृत जानकारी दिए बस इतना ही बताया। वहीं ईरान ने शुरुआत में इस घटना के लिए इज़राइल को भी जिम्मेदार ठहराया था।
मैं इस चुनाव को स्वीकार करती हूं : हैरिस
2 hours agoबाइडन ने ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी
3 hours agoट्रंप प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत…
10 hours ago