भाटापारा, छत्तीसगढ़। भाटापारा में एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी का मामला सामने आया है। जिले में दो मामले अब तक भाटापारा शहर थाना अंतर्गत घटित हुई है। पहली घटना नयापारा वार्ड और दूसरी घटना संत रविदास वार्ड में हुई जहां से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से मोबाइल भी जब्त किया गया है।
पढ़ें- काश सांखला के घर पर IT की दबिश, चैंबर ऑफ कॉमर्स …
पोर्नोग्राफी के मामले में कार्रवाई करते हुए संत रविदास वार्ड से अमर दास लहरे को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले पोर्नोग्राफी के मामले में नयापारा वार्ड से रविंद्र ध्रुव पर भी कार्रवाई की गई है। पोर्न वीडियो पर होने वाली कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा है।
पढ़ें- मध्यप्रदेश ‘अनलॉक’ पर मंथन.. सीएम शिवराज कैबिनेट की…
भाटापारा टीआई विजय चौधरी ने बताया कि ये मामला मोबाइल पर बच्चों से संबंधित पोर्न वीडियो देखने। डाउनलोड करने और शेयर करने पर किया जाता है। इसकी माॅनिटरिंग दिल्ली एनसीआरबी के द्वारा की जाती है।
पढ़ें- प्रकाश सांखला के घर पर IT की दबिश, चैंबर ऑफ कॉमर्स …
भाटापारा में दो मामलों में कार्रवाई हुई है। जिले में पहली बार ऐसे अपराध सामने आए हैं। आरोपी अपने मोबाइल पर पोर्न वीडियो डाउनलोड करते थे और शेयर करते थे।
पढ़ें- 7 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर, समान काम…
उनके मोबाइल पोर्न वीडियो से भरे हुए थे। दोनों आरोपियों पर 67बी आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनका मोबाइल जब्त कर उन्हें जेल भेजा गया है ।
ट्रेन के डिब्बे के नीचे छिपा युवक.. जान जोखिम में…
22 hours ago