अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसे 19 गांवों को कराया जाएगा खाली, पारिवारिक सदस्यों की गणना शुरू | 19 Village of ATR Core area of Lormi will shift Soon

अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसे 19 गांवों को कराया जाएगा खाली, पारिवारिक सदस्यों की गणना शुरू

अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसे 19 गांवों को कराया जाएगा खाली, पारिवारिक सदस्यों की गणना शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 11:27 am IST

लोरमी: अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में बसे 19 गांवों के विस्थापन की तैयारी चल रही है। इसको लेकर अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन कोर एरिया में बसे 19 गांवों में विस्थापित होने वाले परिवारों की संख्या की गणना का काम कर रहा है। कोर एरिया के इन गांवों को जंगल के नजदीक ही बफर एरिया के बाहर की जगहों में विस्थापित किया जाएगा। ग्रामीणों को विस्थापित करने के लिए जगह चयन का भी काम किया जा रहा है। इसके लिए संबंधित गांवों के ग्रामीणों को विस्थापित होने वाली जगह भी दिखाया जा रहा है। एटीआर की डीएफओ विजया कुर्रे के मुताबिक 15 जुलाई तक बचे हुए गांवों का वैरिफिकेशन प्लान बनानें के निर्देश दिए गए हैं।

Read More: समंदर किनारे उर्वशी रौतेला का स्लो मोशन देख आंखें फटी रह जाएंगी.. वीडियो वायरल

गौरतलब है कि अचानकमार अभ्यारण्य को वर्ष 2009 में टाइगर रिजर्व बनाया गया, जिसके बाद इसके कोर एऱिया में बसे 25 गांवों का चयन शिफ्टिंग के लिए किया गया। वर्ष 2010 में 25 गांवों में से 6 गांवों का विस्थापन तो कर दिया गया, लेकिन 19 गांवों का विस्थापन अभी भी शेष है। इन्हीं 19 गांवों के विस्थापन के लिए अब फिर से तैयारी की जा रही है। वहीं आईबीसी 24 को सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ज्यादातर गांवों का विस्थापन कंचनपुर, भारतपुर औऱ खुड़िया के आसपास के स्थानों में किये जानें की तैयारी की जा रही है।

Read More: IBC24 की खबर का असर: छत्तीसगढ़ के विद्यामितान हो सकते हैं नियमित, राज्यपाल के सचिव ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कही ये बात…

 
Flowers