इंदौर। जेल के 19 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। आज सुबह आई 165 मरीजों की रिपोर्ट में 19 कैदियों के शामिल होने की पुष्टि हुई है। इंदौर सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की है।
Read More News: राजस्थान में कोरोना के 66 नए मामले और सामने आए, राज्य में 2328 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
जानकारी के अनुसार सभी 19 पॉजिटिव मरीज अस्थाई जेल में बंद थे। इनमें से एक पत्थरबाज जावेद का पिता भी शामिल है, जो कोरोना पॉजिटिव मिला था। वहीं अब आशंका जताई जा रही है कि जावेद के पिता के संपर्क में आने से अन्य कैदी भी कोरोना की चपेट में आए हैं।
Read More News: जंगल में लकड़ी लेने गए दो ग्रामीणों को हाथी ने कुचला, दोनों की मौत, फैली दहशत
बता दें कि आज सुबह 165 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही इंदौर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1372 पहुंच गई है। जिले में अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की बात ये है कि जिस तरह संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। उसी तरह इलाज के बाद मरीज जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। इंदौर में दोपहर 43 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
Read More News: सीएम शिवराज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे साधु-संतों से, कोविड-19 की चुनौतियां एवं एकात्म बोध विषय पर करेंगे चर्चा