मैक्सिको: कोहुइला राज्य के विला यूनियन शहर में रविवार को सुरक्षा बल और अवैध दवाओं का निर्माण करने वाले गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 4 पुलिस जवान सहित 19 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि पुलिस और आपराधिक समूह के बीच लगभग 1 घंटे तक मुठभेड़ होती रही।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कि कोहुइला राज्य के विला यूनियन शहर में मैक्सिको के सुरक्षा बलों और संदिग्ध बंदूकधारियों के बीच एक घंटे तक गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में चार पुलिस अधिकारियों, दो नागरिकों और 13 संदिग्ध ड्रगर्स की मौत हो गई। बताया गया कि मुठभेड़ रिहायसी इलके में हुई, जिसके चलते 2 स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई।
कोहुइला राज्य के गर्वनर मिगुएल रिक्यूएलमे सोलिस ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अवैध दवा तस्करों ने कई वाहनों में आकर अचानक पुलिस बल पर धावा बोल दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य इस मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने 14 वाहनों को जब्त किया है। फिलहाल इलको में सुरक्षा बलों के द्वारा सर्चिंग जारी है।
PM Modi Returns India: दो दिवसीय कुवैत दौरे से भारत…
13 hours agoDinga Dinga Virus: मरीजों को नाचने पर मजबूर कर रही…
13 hours agoPM Modi Leaves For Delhi From Kuwait: पीएम मोदी की…
16 hours ago