राजिम: माघी पुन्नी मेला में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल रही है। साथ-साथ पात्र हितग्रहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास भी किया जा रहा है। आगामी 16 फरवरी को मुख्यमंच के समीप जिले के 183 बेटियों के हाथ पीले होंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है।
महिला एवं बाल विभाग के कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने बताया की कलेक्टर श्याम धावड़े के मार्गदर्शन में विशेष तैयारी की जा रही है। आज तक 183 जोड़ो का पंजीयन किया जा चुका है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक अमितेष शुक्ल एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष रेखा राजू सोनकर होंगे। ज्ञात है राज्य शासन द्वारा गरीब बेटियों के विवाह के लिए 25 हजार रूपये की सहायता राशि दिए जाते है। विवाह का आयोजन 16 फरवरी रविवार को दोपहर 2 बजे से मुख्यमंच के समीप किया जाएगा।