प्रदेश में आज मिले 182 नए मरीज, 244 ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस की संख्या 2308 हुई | 182 new patients found in the state today, 244 won from Corona, number of active cases increased to 2308

प्रदेश में आज मिले 182 नए मरीज, 244 ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस की संख्या 2308 हुई

प्रदेश में आज मिले 182 नए मरीज, 244 ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस की संख्या 2308 हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: June 18, 2020 4:24 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 182 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हजार 426 हो गई। वहीं अ​ब तक 8 हजार 632 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More News: थप्पड़ कांड में गिरफ्तार हुई भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट, 20 हजार के मुचलके पर मिली जमानत
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 182 नए मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 244 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं प्रदेशभर में अब तक 484 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Read More News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा में कटौती, गृह विभाग ने की कार्रवाई, सुरक्षा घटाने पर कांग्रेस ने खोला मोर्चा

प्रदेश में 2 हजार 308 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 191 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 3131 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज 57 नए मरीज मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 904 है।

Read More News: 22 जून से शुरू जाएगी इन टीवी सीरियल्स की शूटिंग, इस महीने से देखने को मिलेंगे नए एपीसोड्स

दूसरी ओर राजधानी भोपाल में आज भी 50 नए मरीजों की पुष्टि हुई। जिले में अब तक 2382 मरीज मिले हैं। 1 हजार 668 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 641 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

Read More News: कथावाचक पंडित का अपहरण, मंदिर में कथा पढ़ने के नाम पर ले गए अज्ञात कार सवार, परिजनों से मांगी 30 लाख की फिरौती