भोपाल। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने की IBC24 से बात करते हुए बताया है कि मध्यप्रदेश में 18+ के टीकाकरण की तैयारी पूरी हो चुकी है, प्रदेश में 5 मई से MP के 52 ज़िलों में टीकाकरण शुरू होगा। यहां हर जिले में 1 सेंटर होगा, पहले दिन 10,000 लोगों को टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि मार्च 2022 तक वैक्सीनेशन चलने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूदकर की खुदकुशी, कोरोना संक्रमित होने के बाद हुए थे भर्ती
वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोविड के मरीजों को नि:शुल्क भोजन मिलेगा। कोविड के मरीजों को सरकार की ओर से निशुल्क भोजन दिया जाएगा, जिन अस्पतालों में भोजन की व्यावस्था नहीं वहां योजना शुरू होगी। ‘स्वस्थ आहार सेवा’ योजना इसका नाम होगा।
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में महिला आरक्षक की मौत, खड़े ट्रक से टकराई कार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि इसके लिए बड़ी संस्थाओं और एनजीओ की मदद ली जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर भोपाल में इस योजना की शुरुआत होगी, प्लान सक्सेज हुआ तो पूरे प्रदेश में योजना को लागू किया जाएगा। मरीजों के परिजन संक्रमित न हो इसलिए ये योजना शुरू की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 24 घंटे में मिलेगी कोरोना की RTPCR जांच रिपोर्ट, आज संबल योजना के 1…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zqrew2fboM0″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>