उचित मूल्य के दुकानों में 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचा, राशन की नहीं होगी परेशानी | 18 thousand 284 metric tonnes of food grains reached in fair price shops, there will be no problem of rationing

उचित मूल्य के दुकानों में 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचा, राशन की नहीं होगी परेशानी

उचित मूल्य के दुकानों में 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचा, राशन की नहीं होगी परेशानी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: March 30, 2020 4:54 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उचिम मूल्य के दुकानों में अप्रैल और मई में वितरण के लिए आज 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्य सामग्री पहुंच चुकी है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के उचित मूल्य के दुकानों में 996 ट्रकों के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाया गया है।

पढ़ें- पीएम मोदी ने भारत के राजनयिक मिशनों के प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग क…

इस कार्य में 4227 श्रमिकों का सहयोग लिया गया है। सभी राशन दुकानों से राशन कार्डधारी हितग्राहियों को दो माह का एकमुश्त चावल वितरण किया जा रहा है। प्रदेश में पंजीकृत राईस मिलों से गोदामों में चावल लेना शुरू हो गया है और आज 2 हजार 688 मीट्रिक टन चावल राईस मिल से गोदामों में पहुंचाया गया है।

पढ़ें- भारत में पिछले 24 घंटे में 92 नए कोविड 19 पॉजिटिव केस, 4 की मौत, जा..

प्रदेश के बेमेतरा जिले के उचित मूल्य की दुकानों में 8 हजार 164 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया गया है। इसी प्रकार बालोद जिले में 10 हजार 684 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 17 हजार 284 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा जिले में 17 हजार 511 मीट्रिक टन, राजनांदगांव में 10 हजार 931 मीट्रिक टन, कवर्धा जिले में 9 हजार 187 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में 9 हजार 669 मीट्रिक टन, सूरजपुर जिले में 8 हजार 612 मीट्रिक टन, दुर्ग जिले में 9 हजार 971 मीट्रिक टन, सुकमा जिले में 2 हजार 331 मीट्रिक टन, महासमुंद जिले में 22 हजार 213 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 17 हजार 27 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 8 हजार 13 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 8 हजार 537 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 6 हजार 644 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में 12 हजार 512 मीट्रिक टन, धमतरी जिले में 6 हजार 787 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 6 हजार 8 मीट्रिक टन, गरियाबंद में 6 हजार 719 मीट्रिक टन, दंतेवाड़ा में 2 हजार 549 मीट्रिक टन, बीजापुर में 3 हजार 873 मीट्रिक टन और कोरबा जिले में एक हजार 106 मीट्रिक टन खाद्यान्न का भण्डारण कर दिया गया है।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers