रायपुर । जिले में पिछले 2 महीनों में 36 पुलिस अधिकारी और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना पॉजिटिव मिले 18 जवानों को वैक्सीन की डबल डोज लग चुकी थी ।
ये भी पढ़ें- सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, 11 अप्रैल स…
वहीं पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने पर थानों को सील करने की मुहिम भी अब शिथिल पड़ गई है।
ये भी पढ़ें- PM मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना पर करेंगे चर्चा, प्रदेशों क…
हालांकि संबंधित थाना पहुंचने वाले प्रार्थियों की फरियाद थानों के बाहर से ही सुनी और ली जा रही है।
read more: बिगड़े हालात: एक चिता पर जलाए गए 8 कोरोना मरीजों के शव, तस्वीर देखकर दहल जाएगा दिल
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते दिन 10310 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 2609 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 53 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 4469 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।
read more: अगवा कोबरा कमांडो के स्थानीय स्तर पर रिहाई पर पूर्ण…
आज 10310 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 96 हजार 579 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 33 हजार 227 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 58883 हो गई है।
बुधवार 7 अप्रैल को जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 3302
दुर्ग- 1664
राजनांदगांव- 873
बालोद- 316
बेमेतरा- 308
कवर्धा- 250
धमतरी- 219
बलौदाबाजार- 427
महासमुंद- 407
गरियाबंद- 155
बिलासपुर- 600
रायगढ़- 153
कोरबा- 269
जांजगीर- 171
मुंगेली- 117
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 52
सरगुजा- 240
कोरिया- 117
सूरजपुर- 140
बलरामपुर- 87
जशपुर- 167
बस्तर- 68
कोंडागांव- 12
दंतेवाड़ा- 14
सुकमा- 16
कांकेर- 139
नारायणपुर- 19
बीजापुर- 06
अन्य राज्य- 2
read more: कलेक्टर आवास के सामने लेट गए बीजेपी विधायक, बोले- एसपी मुझे मार
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
5 hours agoAAP MLA Died Due to Bullet Injury : आप आदमी…
5 hours ago