रायपुर। प्रदेश फिर से नए 18 मरीज मिलें हैं, इसके साथ अब प्रदेश में 281 एक्टिव केस हो गए हैं। आज दिनभर में 68 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दिनभर में आज 7 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें: अंबेडकर अस्पताल की नर्सों ने किया अधीक्षक का घेराव, ICMR की गाइडलाइन के अनुसार मिले सुरक्षा वरना बहिष्कार
आज दिन भर की बात की जाए तो एक सुबह 14 नए मरीज सामने आए, उसके बाद दोपहर में 36 नए मरीज सामने आए इसके बाद शाम के 18 नए मरीज सामने आए हैं, इस प्रकार कुल 68 मरीजों का एक दिन में रिकॉर्ड आंकड़ा अब तक आज छत्तीसगढ़ में सामने आया है।
ये भी पढ़ें: MP में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार, 24 घं…
प्रदेश में अब तक कुल 360 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 281 है। अब तक 79 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आज कुल 7 मरीज डिस्चार्ज हुए, मुंगेली में सबसे ज्यादा 70 एक्टिव केस हैं।
ये भी पढ़ें: VIP की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से एसपी होंगे जिम्मे…
छत्तीसगढ़ में आज कुल 68 नए मरीज मिले हैं जो इस प्रकार हैं—
मुंगेली- 27
राजनांदगांव- 12
बेमेतरा- 13
बिलासपुर- 2
रायगढ- 1
बालोद- 6
कांकेर- 4
जशपुर- 2
बलरामपुर- 1
सूरजपुर- 1
आज कुल 68 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 281 हैं। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/iuY1EFpLk3
— Health Department CG (@HealthCgGov) May 26, 2020