अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,754 लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 85 हजार के पार | 1754 deaths due to corona in America in last 24 hours, death toll crosses 85 thousand

अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,754 लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 85 हजार के पार

अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना से 1,754 लोगों की गई जान, मौत का आंकड़ा 85 हजार के पार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : May 15, 2020/2:51 am IST

न्यूयॉर्क। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1754 मरीजों की मौत हो गई है। कोरोना से यहां अब तक 85 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं।  आंकडे़ बताते हैं कि अमेरिका में मृत्यु दर करीब छह फीसदी है वहीं, ब्राजील में सात फीसदी है।
अमेरिका में 31,027 लोगों की जांच हुई है। 

पढ़ें- दुनिया के इन 18 देशों में आज तक नही पहुंचा कोरोना वायरस, आखिर क्या .

 

जॉन हॉप्किंस के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से दुनियाभर में मरने वालों की संख्या तीन लाख के पार हो गई है, वहीं इस वैश्विक महामारी से अब तक 44 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

पढ़ें- विजय माल्या को बड़ा झटका, इंग्लैंड हाई कोर्ट ने खारिज की याचिका, जल्द होगी भा…

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 98 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 44 लाख 29 हजार से ज्यादा हो गई है। जबकि 16 लाख 58 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है।

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से मौत की संख्या चीन में संक्रमितों से भी ज्यादा…

दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 85 हजार को पार कर गई है और 14 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।