एमपी में बीते 24 घंटे में मिले 173 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 400 के पार, 6 हजार 331 ने जीती जंग | 173 new corona patients found in last 24 hours in MP, total number of infected crosses 9 thousand 400, 6 thousand 331 won the battle

एमपी में बीते 24 घंटे में मिले 173 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 400 के पार, 6 हजार 331 ने जीती जंग

एमपी में बीते 24 घंटे में मिले 173 नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 9 हजार 400 के पार, 6 हजार 331 ने जीती जंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: June 7, 2020 4:19 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेशभर में 173 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हजार 401 हो गई। वहीं अ​ब तक 6 हजार 331 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More News: परीक्षा शुरू होने के दो दिन पहले 12वीं के छात्रों ने किया विरोध प्र…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 173 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 223 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई।

Read More News: कोतवाली में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक सहित 4 पुलिसकर्मी निलंबित, ड्यूट…

प्रदेश में 2 हजार 658 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 3 हजार 749 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे से 2390 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 203 है।

Read More News: दिग्विजय सिंह ने साधा सिंधिया पर निशाना, बोले ‘सरकार गिराने दुश्मन …

 
Flowers