अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में तैनात 170 सफाईकर्मी हड़ताल पर, लगाए हैं ये आरोप | 170 sanitation workers posted in Kovid ward of Ambedkar Hospital on strike

अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में तैनात 170 सफाईकर्मी हड़ताल पर, लगाए हैं ये आरोप

अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में तैनात 170 सफाईकर्मी हड़ताल पर, लगाए हैं ये आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 31, 2020 3:21 am IST

रायपुर में अंबेडकर अस्पताल के कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे करीब 170 सफाईकर्मी हड़ताल पर बैठ गए हैं।

पढ़ें- हां सुशांत के साथ लिव इन में थी, डिप्रेशन में था वो…

सफाईकर्मियों का कहना है कि वे करीब एक माह से ड्यूटी के लिए घर से दूर मंगल भवन में रह रहे हैं, नाश्ता- खाना देने की जिम्मेदारी प्रबंधन की है।

पढ़ें- सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 अगस्त तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई.. सरकारी ने जारी किए आदेश

लेकिन उसमें गड़बड़ी की जा रही है एक शिफ्ट में 80 लोग काम करते हैं लेकिन खाना सिर्फ 40 लोगों का भेजा जाता है। खाने में भी लेट लतीफी की जाती है दो दिन तो भूखे रहकर भी काम कर चुके हैं, तब भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

पढ़ें- केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी आज सुबह 10 बजे रेलवे अ…

यहां तक कि अस्पताल के एक डॉक्टर ने उनके संघ के प्रदेश अध्यक्ष को धमका कर बाहर निकाल दिया।अगर अब समस्या का हल नहीं हुआ तो आगे भी हड़ताल जारी रहेगी।

 
Flowers