भोपाल में 17 विदेशी जमातियों को जेल भेजा गया, हॉटस्पॉट जहांगीराबाद भी गए थे सभी | 17 foreign deposits were sent to jail in Bhopal, hotspots also visited Jahangirabad

भोपाल में 17 विदेशी जमातियों को जेल भेजा गया, हॉटस्पॉट जहांगीराबाद भी गए थे सभी

भोपाल में 17 विदेशी जमातियों को जेल भेजा गया, हॉटस्पॉट जहांगीराबाद भी गए थे सभी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: May 15, 2020 3:35 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। भोपाल में 17 विदेशी जमातियों को जेल भेजा गया है। सभी कोरोना संक्रमण फैलाने का जिम्मेदार माने जा रहे हैं। गुरुवार को सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ।

पढ़ें- जबलपुर में 15 मई से शुरू होंगी रजिस्ट्री समेत आर्थिक गतिविधियां, 18 मई से खुलेंगी इलेक्ट्रानिक्स …

पढ़ें- सीएम ने हर जिले में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था बनाने के दिए …

14 जमातियों को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था। भोपाल में जमातियों के आने के बाद तेजी संक्रमण बढ़ा था। प्रदेश के हॉटस्पॉट जहांगीराबाद भी गए थे जमाती। 

पढ़ें- जबलपुर में 8 और कोरोना मरीजों ने जीती जंग, हॉस्पिटल से किए गए डिस्च..

बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या करी साढ़े चार हजार पहुंच गई है। गुरुवार को 4 हजार 667 सैंपल की जांच की गई। जिनमें से 4 हजार 290 रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। जबकि 253 रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया। बचे 124 रिपोर्ट रिजेक्ट हुए।