भोपाल: मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग का मामला सामने आने के बाद मचा सियासी वाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां एक ओर खबरें मिल रही है कि कमलनाथ कैबिनेट के कुछ मंत्री और सरकार में शामिल लगभग 17 विधायक गायब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सभी विधायक इस वक्त बेगलूरु में हैं।
Read More: राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण के दौरान एक के बाद एक कई धमाके, मची अफरातफरी
वहीं, दूसरी ओर खबर यह भी है कि मध्यप्रदेश भाजपा ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई है। बता दें कि कमलनाथ ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मैंने कांग्रेस की अंतरिक अध्यक्ष से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा की, उनके मार्गदर्शन का मैं पालन करूंगा। विधायकों के लापता होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि सभी विधायक वापिस आकर कहते हैं हम तीर्थ यात्रा में गए।