सीएम बघेल की अध्यक्षता में खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 16वीं बैठक समपन्न, रायपुर और बिलासपुर में रासायनिक लैब को मिली स्वीकृति | 16th meeting of Mineral Development Fund Advisory Committee chaired by CM Baghel concludes

सीएम बघेल की अध्यक्षता में खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 16वीं बैठक समपन्न, रायपुर और बिलासपुर में रासायनिक लैब को मिली स्वीकृति

सीएम बघेल की अध्यक्षता में खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की 16वीं बैठक समपन्न, रायपुर और बिलासपुर में रासायनिक लैब को मिली स्वीकृति

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: June 8, 2020 4:20 pm IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि की सलाहकार समिति की 16वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में खनिज विकास कार्यों, खनिज अन्वेषण, खनिज ऑनलाइन परियोजना और रायपुर तथा बिलासपुर में रासायनिक लैब स्थापित करने की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 110 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई।

Read More: सबसे ज्यादा कमाई का जरिया बना क्रिकेट का ये फार्मेट, पूर्व गेंदबाज ने कहा इसे हटाने की गलती नहीं करेगा ICC

छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि सलाहकार समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन की विभिन्न परियोजनाओं हेतु 62 करोड़ रूपए के ऋण की स्वीकृति दी गई, जिसमें मुख्यतः बाक्साईट खनिज परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ रूपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। बैठक में कारेण्डम खनिज परियोजना हेतु एक करोड़ रूपए एवं आरीडोंगरी लौह अयस्क परियोजना, केरवा कोल परियोजना तथा बी.आर.पी.एल. में इक्विटी पार्टीसिपेशन कार्याें हेतु 41 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी गई है।

Read More: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना नियंत्रण के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक, जिलों में 141 कोविड केयर सेंटर और 21 हजार बेड की व्यवस्था

इसी तरह संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म से संबंधित विभिन्न विकास कार्याें के लिए 47 करोड़ 92 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इन कार्याें में खनिज अन्वेषण कार्याें को आऊट सोर्सिंग के माध्यम से पूर्ण कराने, सूचना प्रौद्योगिकी कार्याें, आगामी चरणों के ब्लाॅकों की नीलामी हेतु कंसल्टेंट और ट्रांजेक्शन एडवाइजर की सेवाएं लेने, मशीन एवं उपकरण, प्रयोगशाला उपकरण क्रय करने तथा सोनाखान भवन के नवीनीकरण कार्य शामिल है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में 67 नए मरीजों की पुष्टि, 25 हुए डिस्चार्ज

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ खनिज विकास निधि का गठन वर्ष 2003 में किया गया, जिसके अंतर्गत प्रतिवर्ष खनिजों से प्राप्त होने वाले राजस्व का 5 प्रतिशत खनिजों के विकास, पूर्वेक्षण, सर्वेक्षण तथा इससे संलग्न गतिविधियों पर खर्च करने का प्रावधान है, जिसके माध्यम से भविष्य में नए खनिज ब्लाॅक्स की खोज तथा खनिज आधारित कार्याें का उन्नयन किया जाता है।

Read More: मरीजों की सुरक्षा के लिए अंबेडकर अस्पताल को बांटा गया तीन जोन में, एक जोन के लोग नहीं जा सकेंगे दूसरे जोन में

बैठक में खनिज ऑनलाइन परियोजनाओं हेतु 23 करोड़ 27 लाख 70 हजार रूपए स्वीकृत किए गए हैं। खनिज ऑनलाइन 2.0 परियोजना के माध्यम से खनिज कार्यालयों के समस्त कार्यों का संपादन ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे खनिजों के दोहन-निकास पर प्रभावी निगरानी और नियंत्रण किया जा सकेगा। रेत के उत्खन्न एवं परिवहन की नवीन नीति मेंं उल्लेखित रेत के साथ अन्य खनिजों के अवैध उत्खन्न तथा परिवहन की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही के लिए सभी जिले के लिए 28 तथा केन्द्रीय उड़नदस्ता संचालनालय हेतु 03 वाहन कुल 31 वाहन किराए पर लिए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसके द्वारा रेत व्यवसाय के सुचारू संचालन के साथ-साथ मुख्य खनिज एवं अन्य गौण खनिज के उत्खन्न एवं परिवहन पर लगातार नियंत्रण रखा जा सकेगा। खदानों को सेटेलाईट डाटा के माध्यम से माॅनिटरिंग हेतु माईनिंग सर्विलेंस सिस्टम के क्रियान्वयन हेतु राशि स्वीकृत की गई है।

Read More: जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम के तहत डाॅ. रमन सिंह का दौरा, मोदी सरकार के एक साल की गिनाई उपलब्धियां, राज्य सरकार पर साधा निशाना

नवीन खनिजों की खोज तथा आउटसोर्सिंग के माध्यम से सर्वे एवं ड्रिलिंग के लिए 10 करोड़ 97 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। रायपुर और बिलासपुर में एन.ए.बी.एल से मान्यता प्राप्त स्तर की रासायनिक लैब स्थापित करने के लिए एक करोड़ 38 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, सचिव खनिज साधन विभाग अन्बलगन पी., संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म समीर विश्नोई और मुख्यमंत्री सचिवालय मेंं उप सचिव सौम्या चौरसिया उपस्थित थीं।

Raed More: गृहमंत्री ने कहा प्रदेश में शराब नहीं बेचेगी सरकार, जारी किए जाएंगे हफ्ते-10 दिन के छोटे-छोटे टेंडर

 
Flowers