नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1684 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 37 मौत दर्ज की गई है।
पढ़ें- डॉ चंद्रकांत पांडव का दावा, बिल्लियों से संक्रमण का कोई खतरा नहीं, अमेरिका मे.
पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 1684 नए मामले और 37 मौतें हुई हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय https://t.co/5po1iZRN2T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020
पढ़ें- ग्वालियर में एमके सिटी अपार्टमेंट और होटल में लगी भीषण आग, 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
भारत में #COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय pic.twitter.com/HMfTsP4axU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2020
पढ़ें- इंदौर में आज कोरोना के 84 नए मरीज और मिले, जिले में…
इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं।