देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 23077 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या | 1684 new cases found in the last 24 hours across the country, 37 broke down, number of positive patients was 23077

देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 23077 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 23077 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : April 24, 2020/4:02 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1684 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 37 मौत दर्ज की गई है।

पढ़ें- डॉ चंद्रकांत पांडव का दावा, बिल्लियों से संक्रमण का कोई खतरा नहीं, अमेरिका मे.

पढ़ें- ग्वालियर में एमके सिटी अपार्टमेंट और होटल में लगी भीषण आग, 80 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

 

पढ़ें- इंदौर में आज कोरोना के 84 नए मरीज और मिले, जिले में…

इसके साथ ही देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23,077 हो गई है। इसमें 17610 सक्रिय मामले, 4749 ठीक / डिस्चार्ज / विस्थापित और 718 मौतें शामिल हैं।