दो शराब दुकान, अहाता और जिम समेत 16 दुकानें सील, 21 पर FIR, कोरोना गाइडलाइन की लापरवाही पर कार्रवाई | 16 shops sealed, including two liquor shops, Ahata and Jim, FIR on 21, action on negligence of Corona Guideline

दो शराब दुकान, अहाता और जिम समेत 16 दुकानें सील, 21 पर FIR, कोरोना गाइडलाइन की लापरवाही पर कार्रवाई

दो शराब दुकान, अहाता और जिम समेत 16 दुकानें सील, 21 पर FIR, कोरोना गाइडलाइन की लापरवाही पर कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: April 7, 2021 3:50 am IST

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दूसरी ओर लोगों की लापरवाही भी सामने आ रही है। जिले लेकर प्रशासन अब सख्त कार्रवाई कर रही है।

Read More News: ताड़मेटला से तर्रेम तक…11 साल में क्या बदला…नेताओं के दावे से क्या वाकई जमीन पर कुछ बदलता है?

इसी क्रम में ग्वालियर जिला प्रशासन ने दो शराब दुकान, अहाता और जिम सहित 16 प्रतिष्ठान को सील कर दिया है। पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। लापरवाही पर 3098 लोगों से जुर्माना वसूला है।

Read More News: ‘शिव’ का ‘स्वास्थ्य आग्रह’…कोरोना संक्रमण काल में कितना असरकारक साबित होगा स्वास्थ्य आग्रह?

बता दें कि कोरोना के रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत लापरवाह लोगों और दुकान संचालकों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

Read More News: पर्यावरण सरंक्षण के लिए अनूठी पहल, शादी का न्योता के साथ दे रहे पौधे, छत्तीसगढ़ी में छपवाया कार्ड