बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुए 16 लोग कोरोना की चपेट में, इधर सतना में 5 और नए मरीज मिले | 16 people involved in birthday program in the grip of Corona, 5 more new patients found in Satna

बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुए 16 लोग कोरोना की चपेट में, इधर सतना में 5 और नए मरीज मिले

बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुए 16 लोग कोरोना की चपेट में, इधर सतना में 5 और नए मरीज मिले

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: May 26, 2020 9:45 am IST

देपालपुर। मध्यप्रदेश में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी ओर लापरवाही भी सामने आ रही है। देपालपुर में जन्मदिन शामिल हुए 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

जानकारी के अनुसार यह मामला सांवेर के बड़ोदिया खान गांव का है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने वाले 3 लोग पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं संक्रमित मरीज के संपर्क में आने से 16 और लोग भी संक्रमित हो गए।

Read More News: तुगलकाबाद में भीषण आग से हजारों झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू

एक ही गांव के 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि BMO हेमंत रघुवंशी ने की है। इसके आलवा सतना जिले में 5 और नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। CMHO एके अवधिया ने इसकी पुष्टि की है। सतना जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है।

Read More News: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, नौ तपा के पहले दिन पर्यटन नगरी में दर्ज किया सबसे अधिक